Hindi, asked by MithaliReddy, 5 hours ago

दिए गए गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर हेतु सही विकल्प चुनिए -

सारा संसार नीले गगन के तले अनंत काल से रहता आया है। हम थोड़ी दूरी तक देखते हैं - क्षितिज खिसकता चला जाता है और इस नजारे का कोई ओर- छोर हमें नहीं दिखाई देता। ठीक इसी तरह हमारा जीवन भी है। जिंदगी की न जाने कितनी उपमा दी जा चुकी है, लेकिन कोई भी उपमा पूर्ण नहीं मानी गई, क्योंकि जिंदगी के इतने पक्ष हैं कि कोई भी उपमा उस पर पूरी तरह फिट नहीं बैठती। बनार्ड शा जीवन को एक खुली किताब मानते थे और यह भी मानते थे कि सभी जीवो को समान रूप से जीने का हक है। वे चाहते थे कि इंसान अपने स्वार्थ में अंधा होकर किसी दूसरे जीव के जीने का हक ना मारे। यदि इंसान ऐसा करता है, तो यह बहुत बड़ा अन्याय है। हमारे विचार स्वाभाविक रूप से एक- दूसरे से मेल नहीं खाते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि हम दूसरों को उसके जीने के हक से वंचित कर दे। यह खुला आसमान यह प्रकृति और यह पूरा भू-मंडल हमें दरअसल यही बता रहा है कि हाथी से लेकर चींटी तक, सभी को समान रुप से जीवन बिताने का हक है। जिस तरह से खुले आसमान के नीचे हर प्राणी बिना किसी डर के जीने, साँस लेने का अधिकारी है, उसी तरह से मानव - मात्र का स्वभाव भी होना चाहिए कि वह अपने जीने के साथ दूसरों से उनके जीने का हक न छीने। यह आसमान हमें जिस तरह से भय से छुटकारा दिलाता है, उसी तरह से हमें भी मानव जाति से इतर जीवों को डर से छुटकारा दिलाकर उन्हें जीवन के लिए पूरा अवसर देना चाहिए। दूसरों के जीने के हक को चीन ने से बड़ा अपराध या पाप कुछ नहीं हो सकता।

हमारा जीवन किस प्रकार का है ?
क पाप एवं अपराध में लिप्त
ख एक रहस्य की तरह
ग खुले आसमान की तरह
घ इनमें से कोई नहीं

सबसे बड़ा पाप क्या है ? *
क अन्याय करना
ख डर के साए में जीना
ग दूसरों से जीने का हक छीनना
घ उपर्युक्त सभी


8 बर्नार्ड शा जीवन को क्या मानते थे? *
क खुला आसमान
ख एक खुली किताब
ग बड़ा अपराध
घ रहस्यमई किताब

धरती और आकाश कहाँ मिलते दिखाई देते हैं? *
क क्षितिज पर
ख भूमंडल में
ग नीले गगन में
घ इनमें से कोई नहीं

10 इंसान को किस में अंधा नहीं होना चाहिए? *
क अहंकार में
ख स्वार्थ में
ग उपर्युक्त दोनों
घ इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by langisandipo513
1

Answer:

1) ग

2) ग

10) ख

I hope you like my answer and help for you thank you and by God bless you

Answered by shehnaaz02yeasmin
0

Answer:

1.ग

2.ग

3.ख

4.क

5.ख

I guess u all have understand the answers . Believe me all the answers are correct

Similar questions