दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए प्रश्नों के उत्तर चुनिए | गौरैया एक सामाजिक पक्षी है जो ज़्यादातर झुंड में उड़ती है। इनका मुख्य आहार ज़मीन पर बिखरे अनाज के दाने और कीड़े-मकौड़े हैं जिस कारण इसे 'किसानों का मित्र' भी कहा गया है। पिछले कुछ सालों में गौरैया की संख्या में कमी आई है। इसका मुख्य कारण आधुनिकीकरण के साथ ही साथ मानव की लापरवाही को माना जा सकता है। शहरीकरण व जनसंख्या के विस्फोट के फलस्वरूप ज़मीन की कमी ने बाग बगीचे उजाड़ दिए । पक्षियों के रैन बसेरे, पेड़ों का कटाव, मोबाइल टावरों - - से निकलने वाली तरंगे इस प्रजाति की विलुप्ति का कारण बनी हैं। आजकल ऊँची-ऊँची इमारतों में घरों का निर्माण इस प्रकार हो रहा है कि छज्जे, कोने, बरामदे आदि की जगह खत्म कर दी गई है। एयरकंडीशन ने रोशनदानों को घरों से गायब कर दिया है।
1)गौरैया का मुख्य आहार क्या है?
2)गौरैया को किसका मित्र कहा गया है ? *
3)पिछले कुछ सालों में गौरैया की संख्या में कमी किस कारण से नहीं आई l
4)एयरकंडीशन ने किसे घरों से गायब कर दिया है।
5)'मित्र' शब्द का पर्यायवाची शब्द कौन सा नहीं है ?
Answers
Answered by
0
(1) गौरैया कीड़े-मकोड़े तथा अनाज खाती है।
(2) गौरैया को किसानों का मित्र कहा गया है।
(3) पेड़ों का लगाना तथा घर पर छज्जे तथा बरामदे बनाना।
(4) एयरकंडीशन ने रोशनदान को गायब कर दिया है ।
(5) गोरैया।
आशा है, आपको उत्तर पसंद आएगा।
Similar questions