Hindi, asked by adidreams01, 6 hours ago

दिए गए गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए।
बढ़ती जनसंख्या ने अनेक प्रकार की समस्याओं को जन्म दिया है- रोटी, कपड़ा, मकान की कमी, बेरोजगारी, निरक्षता, कृषि एवं उद्योगों के उत्पादनों में कमी आदि। हम जितना अधिक उन्नति करते हैं या विकास करते हैं जनसंख्या उनके अनुपात में कहीं अधिक बढ़ जाती है। बढ़ती जनसंख्या के समक्ष सभी सरकारी प्रयास असफल दिखाई देते हैं। कृषि उत्पादन और औद्योगिक विकास बढ़ती जनसंख्या के सामने नगण्य सिद्ध हो रहे हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण की अति आवश्यकता है। इसके बिना विकास के लिए किए गए सभी प्रकार के प्रयत्न अधूरे रह जाएँगे।

बढ़ती जनसंख्या ने किसे जन्म दिया है?


i. दुर्गुणों को

ii. अनेक प्रकार की समस्याओं को

iii. दुर्भावनाओं को

iv. अनेक प्रकार की सुविधाओं को।
ख. विकास कार्य क्यों नहीं दिखाई देते ?


i राजनीतिक अक्षमता के कारण

ii समस्याओं के कारण

iii भ्रष्टाचार के कारण

iv जनसंख्या की वृद्धि के कारण
ग. बढ़ती जनसंख्या ने इनमें से किस समस्या को जन्म नहीं दिया है?


i रोटी कपड़े की समस्या

ii. बेरोजगारी की समस्या

iii. निरक्षरता की समस्या

iv. दहेज की समस्या
घ) बढ़ती जनसंख्या के समक्ष कौन से प्रयास असफल दिखाई देते हैं?


i. सभी सरकारी प्रयास

ii. सभी मानवीय प्रयास

iii. सभी गैर-सरकारी प्रयास

iv सभी सामाजिक प्रयास
ङ) “नगण्य” शब्द का सही अर्थ है-

i. बहुत

ii. पर्याप्त

iii. जो गिने जाने योग्य न हो।

iv. इनमें से कोई नहीं

Answers

Answered by sakshi1158
3

Answer:

expression of any opinion on the part of the Food and Agriculture ... Independent authors visited the forests and discussed the issue of ... We have policies to make this happen and with .

Similar questions