दिए गए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़कर चार-पाँच वाक्यों में उसका सार और शीर्षक लिखिए।
पक्षियों के विलुप्त होने का मूल कारण तो मनुष्य की गतिविधियाँ ही है, मनुष्य के द्वारा फैलाए गए प्रदूषण और
जगलों के विनाश के द्वारा ही पक्षियों की प्रजातियाँ विलुप्त होती जा रही है। पक्षियों के
पक्षियों के आवास का नष्ट होना, मनुष्य गतिविधियों से, प्राकृतिक आपदाओं से और मौसम के बदलाव के
कारण पक्षियों के आवास स्थल नष्ट हो जाते हैं जिससे कि पूरी की पूरी प्रजाति विलुप्त हो जाती है।
भोजन के स्रोत का खत्म होना, पक्षियों के भोजन के स्रोत खत्म होने या किसी और जाति के द्वारा उपयोग कर
लिए जाने के कारण पक्षी विलुप्त हो जाते हैं। पक्षियों के शिकार और उनके अडों के उपयोग की वजह से भी
पक्षी विलुप्त हो जाते हैं, कई बार किसी परभक्षी प्रजाति के आने के कारण भी पक्षियों की प्रजातियाँ विलुप्त हो
जाती है। मनुष्य द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले कीटनाशक पक्षियों के लिए जहरीले होते है। इसकी वजह से
पक्षियों के अंडे नहीं बन पाते हैं और अचानक ही पक्षी की प्रजाति विलुप्त हो जाती है। कई पक्षियों की प्रजातियाँ
वातावरण के प्रति बहुत संवेदनशील है। यह किसी एक खास तरह के वातावरण में ही जिंदा रह सकते है और
वातावरण में थोड़ा भी अंतर इन्हें मार डालता है।
Answers
Answered by
1
Answer:
के लिए जहरीले होते है। इसकी वजह से
पक्षियों के अंडे नहीं बन पाते हैं और अचानक ही पक्षी की प्रजाति विलुप्त हो जाती है। कई पक्षियों के साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने आप में एक के लिए जहरीले होते है। इसकी वजह से
पक्षियों के अंडे नहीं बन पाते हैं और अचानक ही पक्षी की प्रजाति विलुप्त हो जाती है। कई पक्षियों है कि
Similar questions