Hindi, asked by tarunchandrakar0211, 1 month ago

दिए गए मुहावरे का वाक्य प्रयोग कीजिए नेकी के आंसू आना​

Answers

Answered by unique327
1

answered

मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य प्रयोग कीजिए

1.आंसू बहाना

2. दिल का चैन ले जाना

3.चक्कर में पड़ना

4.ठंडी आह भरना

5.अक्ल चक्रा जाना

Answered by krishna210398
1

Answer:

वाक्य प्रयोग – देश के वीर शहीद सैनिक का शव जब घर आया तो सारे गांव के लोगों की आँख भर आई

वाक्य प्रयोग – मायके से विदा होते समय हर बेटी की आँख भर आती है।

वाक्य प्रयोग – पिताजी के बीमार होने पर आरव पढाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करता था, इस सब के बाद भी वह क्लास में प्रथम आया तो अध्यापक जी की आँख ख़ुशी से भर आयी।

वाक्य प्रयोग – अपने खोये हुए बच्चे को याद कर गीता की अक्सर आँख भर आती है।

Explanation:

मुहावरे वह वाक्यांश होते हैं, जो भाषा को सहज तथा रुचिकर बनाते हैं। भाषा में व्यंग्य के रूप में इनका इस्तेमाल किया जाता हैं, मुहावरों के शाब्दिक अर्थों के रूप में देखें तो यह बहुत ही आसान होते हैं। लेकिन इनके पीछे का भावार्थ बहुत ही गूढ़ होता हैं।

मुहावरा एक व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली कहावत या अभिव्यक्ति है जिसमें एक लाक्षणिक अर्थ होता है जो वाक्यांश के शाब्दिक अर्थ से अलग होता है। उदाहरण के लिए, यदि आप कहते हैं कि आप "मौसम के तहत" महसूस कर रहे हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप बारिश के नीचे खड़े हैं।

मुहावरा छोटा होता है जबकि लोकोक्ति बड़ी और भावपूर्ण होती है। वाक्य प्रयोग: यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है। वाक्य प्रयोग – उसकी क्या बात कर रहे हो, वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है। वाक्य प्रयोग: आतंकवादियों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।

दिए गए मुहावरे का वाक्य प्रयोग कीजिए नेकी के आंसू आना​

https://brainly.in/question/42578998

नेकी और पूछ पूछ में वाक्य बनाइए।

https://brainly.in/question/13152459

#SPJ2

Similar questions