Hindi, asked by chinchanimeher, 8 hours ago

दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी लिखिए।​

Attachments:

Answers

Answered by kavitathakur9871
1

Answer:

गाँव में एक साहूकार था |जिसका नाम धनीराम था |वह बड़ा ही निर्दयी था |ज्यादा ब्याज लेकर उधार देना, पानी भी बड़ी कीमत लेकर देना उसकी बुरी आदत थी|गावंं में एक ही कुआं था जो कि धनीराम की सम्पत्ति थी,पानी लेने दूर-दूर से लोग आते थे|वहीं गाँव में एक मुनिया नाम की बुढ़िया रहती थी,पैसे न होने के कारण दूर गाँव से पानी लेने जाती थी|तभी कुरार गाँव मे अचानक सूखा पर गया|धनीराम का बेटा भी बीमार हो गया, वह उसे वैध के पास ले गया|वैध ने बीमारी का कारण निर्जलीकरण बताया|धनीराम ने जल्दी ही नौकर को पानी लाने के लिए भेजा पर पानी कहीं नहीं मिला|तब धनीराम बुढ़िया के पास पानी मंगाने गया|बुढ़िया ने पानी के बदले 1000 रूपए मांगे और पानी दे दिया|धनीराम पानी लेकर गया और उसका बेटा ठीक हो गया|तब उसे पानी का महत्व समझ आ गया|

Similar questions