Hindi, asked by lakshmi6090, 9 months ago

दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो मेरी कलम से
(दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी लिखो)
सड़क पर प्रवेश
पत्थर से टकराकर
गांव में मेला
देखने वालों
बहुत देर से लड़के
का देखना
बड़ा-सा पत्थर
गिरना-पड़ना।
लड़के द्वारा पत्था हटाना,चिट्ठी में लिखा
सीख और
शीर्षक
पाना।​

Answers

Answered by arihantlungare1502
47

Explanation:

plz write ans of hindi letter

Attachments:
Answered by franktheruler
1

दिए गए मुद्दों के आधार पर कहानी निम्न प्रकार से लिखी गई है

एक रामपुर नामक गांव था। एक बार उस गांव में मेला लगा । मेला देखने दूर दूर से लोग आते थे। उस गांव के बाहर जो सड़क थी, उस सड़क के बीचोबीच के बहुत बड़ा पत्थर पड़ा था, गांव में मेला लगने के कारण बहुत भीड़ थी तथा सभी लोग मेले में आने के लिए उसी सड़क से गुजर रहे थे।

पत्थर से टकराकर बहुत लोग गिर पड़े। सभी लोग पत्थर से टकराते, चिल्लाते कि बीच में पत्थर पड़ा है व आगे निकल जाते।

उस पत्थर को कोई हटा नहीं रहा था, एक लड़का वहां से गुजर रहा था, उसने देखा कि सभी लोग उस पत्थर से टकराकर गिर रहे है तो उसने थोड़ी मेहनत करके उस पत्थर को वहां से हटा दिया, जैसे ही उसने पत्थर हटाया , उसे पत्थर के नीचे एक चिट्ठी मिली।

उस चिट्ठी में लिखा था , " पत्थर हटाने का ईनाम सरपंच से ले लीजिए।"

वह लड़का चिट्ठी लेकर सरपंच जी के पास गया व अपना ईनाम प्राप्त किया।

शीर्षक : इस कहानी का उचित शीर्षक होगा

" परोपकारी लड़का "

सीख : इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें हमेशा परोपकार करना चाहिए।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/26256486

https://brainly.in/question/37325784

Similar questions