Hindi, asked by gauravdec10, 1 day ago

दिए गए मुद्दों की सहायता से अपने मित्र के जन्मदिन का उपहार' विषय पर अनुच्छेद लिखिए ।
(40-50 शब्दों में
जन्मदिन की पार्टी
उपहार के लिए बाजार जाना
उपहार का चुनाव करना
उपहार की पैकिंग करना
उपहार पाकर मित्र को मिली खुशी​

Answers

Answered by bhatiamona
7

दिए गए मुद्दे की सहायता से अपने मित्र के जन्मदिन का उपहार विषय पर अनुच्छेद इस प्रकार है...

आज 25 सितंबर को मेरी सहेली राधिका का जन्मदिन था। उसने मुझे शाम को अपने जन्मदिन की पार्टी में बुलाया था। मैं दोपहर को बाजार गई और वहां से उसके लिए एक सुंदर सी ड्रेस खरीदी। मुझे उसके पसंद का रंग मालूम था इसलिए मैंने उसके लिए उसके पसंदीदा रंग गुलाबी रंग की ड्रेस खरीदी।

घर आकर उपहार की पैकिंग की और पैकेट पर एक सुंदर सी चिट चिपका कर उस पर अपनी सहेली के लिए एक शुभकामना संदेश लिखा। शाम को 7 बजे जब मैं उसके घर उसके जन्मदिन की पार्टी में पहुंची तो वहां पर पूरा हर्षोल्लास का वातावरण था। मैंने जब उसे अपनी सहेली को उपहार दिया उसने उपहार खोलकर देखा तो वह बहुत खुश हुई और उसने मुझे गले से लगा लिया। वो बोली तुम्हारा उपहार सबसे अच्छा। बाद में हमने बहुत देर तक पार्टी में मस्ती की।

Similar questions