दिए गए मुद्दों की सहायता से अपने मित्र के जन्मदिन का उपहार' विषय पर अनुच्छेद लिखिए। (40-50 शब्दों में)
Answers
Answer:
आर. एच. – 000, राजनगर-2
महरौली रोड, पालम
नई दिल्ली – 110077
दिनांक - .
प्रिय मित्र सोनू,
मैं अपने स्वास्थ्य में बहूत अच्छा हूँ और मैं तुम्हारे लिए भी हमेशा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता रहता हूँ। तुम्हें यह जानकर प्रसन्नता होगी की मेरा जन्मदिन 5 अगस्त की तारीख को पड़ता है और इस बार मैं अपना जन्मदिन घर पर ही मनाने की योजना बना रहा हूँ। ठीक 6:30 बजे शाम को घर में डीजे पार्टी होगी। मैंने लगभग अपने सभी दोस्तों को आमंत्रित किया है, जिसे तुम भी बहूत अच्छी तरह से जानते हो। तुम इस पत्र को एक निमंत्रण के रूप में स्वीकार करना।
मुझे आशा है कि तुम मेरे जन्मदिन की पार्टी में जरूर शामिल होगे। मैं तुम्हारा उस दिन आने का इन्तजार करूँगा।
शेष शुभ! अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना।
तुम्हारा मित्र
(आपका नाम)
2/751, साकेत नगर
दिल्ली-110002
दिनांक : 23 फरवरी 20……
प्रिय मोहन,
जन्मदिन के इतने सुन्दर उपहार के लिये धन्यवाद। जन्मदिन पर मुझे बहुतसे उपहार मिले मगर तुम्हारे द्वारा भेंट की गयी ‘टाई’ (नेक टाई) मुझे सबसे अच्छी लगी। सच पूछो तो मुझे इस तरह की ‘टाई’ की आवश्यकता भी थी। सभी को यह रंग पसन्द आया।
और तुम्हारा क्या हाल-चाल है? आशा है कि तुम्हारी पढ़ाई ठीक से चल रही होगी। तुम्हारा स्वास्थ्य कैसा है? आण्टी, अंकल को मेरा प्रणाम कहना व जस्मिन को प्यार।
सधन्यवाद।
तुम्हारा घनिष्ठ मित्र
अजय