Hindi, asked by kushwahauttam93, 6 months ago

दिए गए निम्न बिंदुओं में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखें| 1.इंटरनेट एक एक संचार क्रांति 2.नर रहो ना निराश करो मन को 3. समाचार पत्रों के लाभ 4. कोरोना काल में विद्यालय की यादें 5.जंक फूड​

Answers

Answered by brainwash2010
0

जंक फूड

जंक फूड हमारे सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है हमें इसका सेवन कम से कम ही करना चाहिए इसका ज्यादा सेवन करने से हमें कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं जैसे कि मोटापा पेट दर्द और अन्य बीमारियां हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जंक फूड का कम से कम इस्तेमाल करना होगा क्योंकि हम लोग जितना जंक फूड खाएंगे उतना ही हम मोटापे और अन्य बीमारी के तरफ जाएंगे मैं अपने इस बिंदुओं को समाप्त करते हुए आपसे यह कहना चाहता हूं कि जंक फूड का इस्तेमाल ज्यादा ना करें धन्यवाद

Similar questions