----
दिए गए प्रस्थान बिंदु के आधार पर 100 - 120 शब्दों में लघु कथा शीर्षक
सहित लिखिए-
एक घना जंगल
क्रूर सिंह का आतंक--- ---- रोज एक प्राणी को खा
जाना प्राणियों की सिंह से प्रार्थना सियार की बारी
सिंह का क्रोधित होना
देरी का कारण पूछना
--सियार का
कहना-
[------- सिंह को
सिंह को गुस्सा आना---- कुएँ में झाँकने को कहना-
परिणाम-
----
-शीर्षक |
Answers
Answer:
यह एक बहुत ही प्रसिद्ध कहानी है जिसमें एक जंगल में बड़ा ही क्रूर सिम है रहता था और वह हर दिन भिन्न भिन्न प्रकार के प्राणियों को मारकर उन्हें खा जाता था।इसीलिए उस जंगल के प्राणियों ने अपने प्राण बचाने के लिए एक उपाय किया। उन्होंने सिम से कहा कि तुम्हें हर दिन प्राणियों को मारने की आवश्यकता नहीं है।तुम्हारी भूख को मिटाने के लिए हर दिन कोई एक प्राणी स्वयं अपने आप तुम्हारे पास चलकर आएगा और तुम उसे खा लेना इससे तुम्हें भी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।और ऐसा ही हुआ हर दिन एक प्राणी सिन्हा के पास जाता और सिम है उसे खा जाता। एक दिन एक चतुर सियार की बारी आई। बस यार बहुत ही चतुर था इसीलिए बहुत देर से गया।जब सिंफने क्रोध में आकर उस यार से पूछा कि वह देर से क्यों आया है तो उसने उस दिन फंसे कहा कि उसके पास आते वक्त रास्ते में उसे एक दूसरे सिम है ने रोक लिया था और उसे खाने वाला था। उसने कहा कि वह दूसरा सिम है बहुत ही शक्तिशाली है।यह सुनकर सिम को क्रोध आ गया कि उससे शक्तिशाली सिम भला कौन हो सकता है।वह जवाब खोजने के लिए उस दिन भर के पास उस यार के साथ जाता।सियार बड़ी ही चतुराई से सिम हमको कुएं में झांकने को कहता है कुए में अपनी स्वयं की परछाई देखकर सिम हमको लगता है कि शायद हुए मैं वह दूसरा सिम है।