Hindi, asked by brainlylover41, 6 months ago

दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
क) खिलाड़ी अपनी हार से क्या सबक लेता है?
ख) टीम में खेले जाने वाले खेलों से हम क्या सीखते हैं?
ग) सुशील कुमार ने कौन-सा कीर्तिमान बनाया?​

Answers

Answered by lakhwinderduggal786
0

Explanation:

(1) खेलको हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में खिलाड़ी कभी भी मन से नहीं हारता। खेल में हारने से भी खिलाड़ी को सीख मिलती है।

(2) टीमवर्क एक मूल्यवान जीवन कौशल है जिसे वे खेलों में भाग लेकर सीख सकते हैं। एक टीम का हिस्सा होने के नाते युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान सीखने और खेलने के दौरान मजबूत बॉन्ड बनाने और मजबूत बॉन्ड बनाने की सीख दी जाती है। किसी भी बिंदु को अलग-थलग नहीं किया जाता है, क्योंकि वे सीखते हैं कि प्रत्येक खिलाड़ी को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है।

(3) सुशील ने इतिहास रचा जब वह सितंबर 2010 में मॉस्को में आयोजित FILA 2010 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। सुशील ने 66 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती वर्ग में स्वर्ण के लिए रूस के एलन गोगावे को 3-1 से हराया

Similar questions