Hindi, asked by ashwinitonde687, 6 months ago

दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखो मधुबन पार्टी में आए भूत पर वह प्रधानमंत्रियों के नाम लिखोदिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखो मधुबन पाठ में आए भूतपूर्व प्रधानमंत्री के नाम लिखो ​

Answers

Answered by shaziafaisalshamsi14
0

Answer:

मधुबन बापूधाम में 856 मकानों की डीपीआर को शासन ने हरी झंडी दे दी है। अब गाजियाबाद में मधुबन बापूधाम से ही प्रधानमंत्री आवास योजना का श्रीगणेश होगा। इसके टेंडर प्रक्रिया में एक महीने का समय लगेगा, जिसके बाद इन मकानों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

शासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संचालित अफोर्डेबल हाउसिंग इन पार्टनशिप योजना के अंतर्गत जीडीए को नौ हजार घर बनाने का लक्ष्य दिया। योजना को परवान चढ़ाने के लिए जीडीए जनपद में जमीन तलाश रहा है। जीडीए ने पिछले दिनों मधुबन बापूधाम में 26 हजार वर्गमीटर जमीन पर 856 मकान बनाने की डीपीआर शासन को भेजी थी। 135 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले मकानों की डीपीआर को शासन से स्वीकृति मिल गई है। जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि इस महीने टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

ऐसे बनेंगे मकान

आवास विभाग ने जीडीए सहित सभी विकास प्राधिकरण को मकान बनाने का नक्शा भी उपलब्ध कराया है। प्राधिकरण को इसी नक्शे के अनुसार मकान बनाना होगा। इसमें मुख्य रूप से 22 वर्ग मीटर कारपेट एरिया में दो कमरों के एक मकान में रसोई, शौचालय, बाथरूम और एक बालकनी का प्रावधान है। यह मकान चार मंजिला होंगे।

साढ़े चार लाख कीमत

आवास एवं नियोजन विभाग ने मकान की कीमत 4.50 लाख रुपये तय की है। इसमें केंद्र सरकार डेढ़ लाख रुपये और प्रदेश सरकार एक लाख रुपये का अनुदान देगा। दो लाख रुपये लाभार्थी को देना होगा, साथ ही लाभार्थी मकान के लिए लोन भी ले सकता है। इसके लिए मकान को बंधक बनाकर रखा जाएगा। लोन अदायगी न हो पाने पर इसे बेचने संबंधी आदेश बाद में जारी किया जाएगा।

2022 तक मकान तैयार होंगे

शासन प्रधानमंत्री योजना के तहत बनने वाले मकानों को लेकर गंभीर है। ऐसे में मकान का निर्माण कार्य शुरू होने के 18 महीने के अंदर इन्हें तैयार करना होगा। वहीं, शासन ने 2022 तक मकान बनाकर तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

गाजियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान मधुबन बापूधाम में सबसे पहले बनाए जाएंगे। शासन ने यहां बनने वाले 856 मकानों की डीपीआर को स्वीकृति दे दी है। अब एक महीने में टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

-विवेकानंद सिंह, मुख्य अभियंता, जीडीए

its the answer.......

Similar questions