दिए गए पट्याशा को पढ़कर उनके साथ दिए प्रश्नों के उत्तर दः-
1. नया मार्ग अपनाना होगा!
लीक-लीक चलने वालों को,
नई रीति बतलाना होगा।
नया मार्ग अपनाना होगा।
दुनिया बहुत बढ़ गई आग
और अभी हम वहीं खड़े हैं!
उन्हीं पुराने आदर्शों को
कसकर पकड़े हुए अड़े हैं!
नई कल्पना, नई कामना,
नए विचार जगाना होगा!
नया मार्ग अपनाना होगा!
प्रश्न-1.कवि किस बात का आग्रह कर रहे हैं?
2. कैसे लोगों को नया रास्ता बतलाना होगा?
3. कवि को किस बात का दुख है?
4. हमें किस तरह के परिवर्तन लाने के लिए कवि कह रहे हैं?
5. इस पट्यांश को उचित शीर्षक दो।
PLEASE ANSWER THIS QUESTIONS FAST!!!!
Answers
Answered by
0
Answer:
1- हमें नयी रिति रिवाजों को अपनाना होगा
2-जो अपने पुराने आदर्शों को कसकर पकड़े हुए हैं
3-कि दुनिया आगे बढ़ गयी है और अभी हम यहीं खडे हैं
4-नये विचार और नये मार्ग,नये रिती- रिवाज अपनाने के लिए कह रहे हैं
5-नयी पीढ़ी
Similar questions
Chemistry,
5 months ago
Hindi,
5 months ago
Psychology,
11 months ago
CBSE BOARD X,
1 year ago
Hindi,
1 year ago