Hindi, asked by goalsetter, 8 months ago

दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर किसी एक विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए-

(क) ट्रैफिक जाम में फैसा मैं
() ट्रैफिक की समस्या का आधार
(ii) लोगों की जल्दबाजी और व्यवस्था की कमी
(iii) सुधार के उपाय​

Answers

Answered by bhatiamona
7

अनुच्छेद

एक बार में सुबह मैं ऑफिस  के लिए लेट था| उपर से यह दिल्ली का जाम के बारे में तो क्या बताऊ ? सभी लोगों को सुबह जल्दी होती है| ट्रैफिक जाम में मैं फस गया|  इस जल्दी के चक्कर में लोग नियमों का  बिना पालन किए हुए गाड़ी चलते है| जो की ट्रैफिक की समस्या का आधार बनती है| लोगों की लापरवाही से जाम लगता है | ट्रैफिक का मुख्य कारण है लोगों की जल्दबाजी और व्यवस्था की कमी है| लोग बहुत जल्दबाजी में गाड़ी चलाते है और फिर घंटो भर ट्रैफिक  में खुद भी फसतें है और दूसरें लोगों को भी मुसीबत में डालते है|ट्रैफिक के सुधार के उपाय यह है कि सभी को यातायत के नियमों का पालन करना चाहिए| जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/10029504

सभी मनुष्य एक समान हे- विषय पर अनुच्छेद लिखिए

Answered by shubhigirl45s
0

Explanation:

दिए गए संकेत बिन्दुओं के आधार पर किसी एक विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए-

(क) ट्रैफिक जाम में फैसा मैं

() ट्रैफिक की समस्या का आधार

(ii) लोगों की जल्दबाजी और व्यवस्था की कमी

(iii) सुधार के उपाय

Similar questions