Hindi, asked by nirupma1889, 11 months ago


दिए गए संकेत बिंदुओं के आधार पर किसी एक विषय पर लगभग 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद
लिखिए।
क) बेरोज़गारी की समस्या
बेरोज़गारी का अर्थ
समस्या का स्वरूप
प्रकार और कारण तथा दुष्परिणाम
समाधान के उपाय
। ख) रियलिटी शो
रियलिटी शो से तात्पर्य
- छात्रों के टैलेंट को उभारने में सहायक
जीवन के नए आयाम निर्धारण में सहायक
ग)
नर हो न निराश करो मन को
सफलता का आधार-आत्मविश्वास
संघर्ष में विजय
असंभव से संभव
लक्ष्य प्राप्ति का एकमात्र आधार​

Answers

Answered by sunitakatkade12
3

Answer:

hope it's helpful to u

mark as brainlist

Attachments:
Answered by mindfulmaisel
0

बेरोज़गारी

बेरोज़गारी का अर्थ है बिना किसी रोज़गार का होना. बेरोज़गार शब्द ऐसे व्यक्ति के लिए भी इस्तेमाल की जाती है जिसके पास नौकरी न हो।

बेरोज़गारी की समस्या युवाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल का विकास न होने की वजह से अधिक बढ़ी है। महामारी के दौरान इसमें और बढ़त हो गई है। ऐसे में दो समस्या हुई -

१.शिक्षित और योग्य वर्ग में बढ़ोतरी हुई और नौकरियाँ काम पड़ने लगी.

२. परंपरागत काम के प्रति अरुचि और ढिलाई से किसी कला में निपुणता नहीं रही.

इसके कई प्रकार हैं जिनमें से कुछ हैं-

चक्रीय बेरोज़गारी

मौसमी बेरोज़गारी

प्रछन्न बेरोज़गारी आदि

चक्रीय बेरोज़गारी  - ऐसे प्रकार में व्यक्ति अपने व्यवसाय में घाटा होने से श्रमिकों को नौकरी से  निकाल देता है तो यह चक्रीय बेरोज़गारी का एक उदहारण है.

मौसमी बेरोज़गारी - इस प्रकार के बेरोज़गारी तब देखने को मिलती है जब रोज़गार किसी एक खास मौसम में ही अधिक हो. जैसे खेतों में काम करने वाले मज़दूर फसल कटनी के समय काम करते हैं, और बाकी के दिनों में उनके पास काम नहीं होता।

इसका दुष्परिणाम व्यक्तिगत रूप में भी देखने को मिलता है और देश की आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है. व्यक्तिगत रूप से एक व्यक्ति की आर्थिक स्थिरता बिगड़ जाती है जिससे वो अपनी मूल जरूरतें पूरी नहीं कर पाता है. साथ ही, सरकारी सुविधाओं के आसरे में रहना पड़ता है. समाज में अराजकता और अपराध के दर भी बढ़ते हैं. ठगी के मामलों में बढ़त होती है. देश में अर्थव्यवस्था बिगड़ने लगती है. सरकारी योजनाओं में परेशानी होती है.

इसके समाधान के लिए हर तरह की कौशल योजना सरकार द्वारा लाई गई हैं. इनकी जानकारी आम जन तक पहुँचाई जानी होगी. लोगों में ये जागरुकता लानी होगी कि अपने कौशल को व्यवसाय में बदलने की कोशिश करनी होगी।

Similar questions