Hindi, asked by k7471, 6 hours ago

दिए गए संकेत बिंदुओं की सहायता से किसी एक विषय पर 50- 60 शब्दों का अनुच्छेद लिखिए। पुस्तक की विशेषता

Answers

Answered by MrMaknae
0

पाठ्य-पुस्तकें छात्रों को विषय-वस्तु को संकलित करने में सहायता प्रदान करती हैं। इनके माध्यम से छात्रों की स्मरण एवं तर्कशक्ति का विकास होता है। पाट्य-पुस्तकें मन्द बुद्धि तथा प्रतिभाशाली दोनों प्रकार के बालकों के लिए उपयोगी होती हैं। ये परीक्षा के समय छात्रों की सहायक होती हैं।

अच्छी पाठ्य पुस्तक की विशेषताएं

• विषय-वस्तु का संगणन तार्किक तथा मनोवैज्ञानिक हो।

• विषय वस्तु का प्रस्तुतीकरण बालकों के मानसिक स्तर के अनुरूप हो।

• व्याख्या स्पष्टीकरण, उदाहरणों की मदद से विषय का सरलीकरण हो।

• भाषा-शैली में सरलता, स्पष्टता, मौलिकता तथा प्रवाहशीलता हो।

Similar questions