Hindi, asked by raynes003, 8 months ago

दिए गए संकेतों के आधार पर कहानी लिखिए -
एक राजा- मंत्री ईमानदार और समझदार- रात को राजा का जाग उठना - मंत्री को कमरे में चिंतित देखना - गत साल फसल की कमी - कर वसूली में वृद्धि - राजा मंत्री से प्रभावित - अगले साल आधा लगान वसूल करने का निर्णय - राजा और मंत्री दोनों खुश

Answers

Answered by aaradhyayadav11
91

Answer

शिर्षक: समझदार मंत्री / बुद्धिमान राजा और मंत्री

एक समय की बात है एक राजा अपने प्रजा के साथ खुशी से रहता था। उसने एक दिन मंत्री सभा बुलाई। राजा का मंत्री बहुत ईमानदार और समझदार था। एक रात राजा जाग रहा था वह बाहर टहलने के लिए गया, फिर उसने देखा कि उसके मंती के कमरे से रोशनी आ रही थी फिर वह गया और उसने देखा कि उसका मंत्री जगा हुआ था और उसके मुख पर उसे चिंता दिखाई दे रही थी। फिर उसने अपने मंत्री से पूछा कि तुम इतने चिंतित क्यों हो मंत्री ने जवाब देते हुए कहा राजा जी पिछले इस वर्ष इस वर्ष बहुत ज्यादा बारिश के कमी से सफल अच्छे से नहीं हुई । और फसल भी बहुत कम हुआ । किसान वैसे भी बहुत मुश्किल में है, और फिर उसके ऊपर कर में वृद्धि। वह लोग इतना कर नहीं दे पाएंगे क्योंकि सफल की पैदावार बहुत कम हुई है। यह बात सुनकर राजा अपने मंत्री से प्रभावित हुआ। उसने अगले दिन राज्य सभा बुलाई और यह‌ निर्णय किया कि अगले साल आधा लगान वसुला जाएगा। यह बात सुनकर उसकी सारी प्रजा बहुत प्रसन्न हुई। इस फैसले से राजा और मंत्री दोनों बहुत खुश हुए।

सीख : हमें सही समय पर सही निर्णय लेना चाहिए ताकि इसमें हमारी भी भलाई हो और दूसरों की भी।

Similar questions