Hindi, asked by akhileshgangwar493, 9 months ago

दिए गए संकेतों के आधार पर संक्षेप में कहानी लिखिए
D
एक लालची राजा
साधु का घर पर आना--- साधु का प्रसन्न होना राजा को दर मांगने के लिय
कहना मांगने के लिए कहना राजा का वर मांगना, जिसे दे वह सोना बन जाए सामान का सोना
नना बनना, राजा की बेटी का सोना बनना भोजन को सोना बनाना--- राजा कापछताना-
माधु का फिरसे आना राजा का पछतावा करना-
सब कुछ पहले जैसा हो जाना।
इस कहानी का शीर्षक लिखिए.​

Answers

Answered by mgupta1736
3

Answer:

एक लालची राजा था उसे सोना बहुत प्रिय था एक बार एक साधु उसके नगर में आया और उसे वर मांगने को कहा राजा नेवर में यह मांगा कि वह जो भी चीज छुए वह सोने की बन जाए साधु ने कहा ऐसा ही होगा पर मिलने पर राजा बहुत प्रसन्न हुआ और उसने अपने महल के प्रत्येक वस्तु को छू छू कर सोने का बना दिया थोड़ी देर बाद सैनिक उसके लिए खाना लेकर आए तो वह भोजन भी सोने का ही बन गया तभी उसकी पुत्री दौड़ती हुई आई और उसकी गोद में बैठने लगी वह सोने की बन गई अब राजा को अपने मिले वरदान पर पछतावा होने लगा और वह रोने लगा सभी वहीं साधु वापस आया और उसे वापस पहले जैसा कर दिया

Explanation:

कहानी का शीर्षक लालच की सजा

Similar questions