Hindi, asked by expert87, 11 months ago

दिए गए संकेत को ध्यान से पढ़िए तथा अपनी कल्पना के आधार पर कहानी लिखिए-
बारिश हो रही थी। मैं बारिश का मज़ा लेते हुए जा रहा था। तभी सामने भीड़ देखी। मैं रुक गया। मैंन देखा

write a story ​

Answers

Answered by Govindthapak
13

Explanation:

यह उन दिनों की बात है जब राहुल अपने स्कूली दिनों का छात्र हुआ करता था। अपनी मस्ती में रहने वाला राहुल एक मनमौजी एवं जीवन का रसास्वादन करने वाला शख्स ‌था।

एक दिन राहुल सुबह जागा तो उसने देखा कि बाहर बहुत तेज बारिश हो रही थी।

वह उसी बारिश का आनंद लेते हुए घर से बाहर आ गया एवं अपने दोस्तों के साथ घूमने लगा एवं बारिश का आनंद लेने लगा।

तभी अचानक से उसे लगा कि सड़क के एक किनारे कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे हां हो।

वह रुका और उसने देखा कि चार से पांच व्यक्ति मिलकर किसी एक असहाय को प्रताड़ित कर रहे थे।

उसने अपने मित्रों के साथ इसका विरोध किया एवं उस असहाय को एक अनाथ आश्रम में भर्ती करवा दिया।

उस दिन जब वह घर वापस जा रहा था तो उसे एक अलग ही आनंद की अनुभूति हो रही थी, यह वही आनंद हुआ करता है जो मनुष्य को उसके मनुष्य होने का एहसास दिलाता है।

Similar questions