Hindi, asked by ketanmovies713, 19 days ago

दिए गए शब्दों के भाववाचक संज्ञा बनाइए | (2) मानव , सुंदर​

Answers

Answered by Mɪʀᴀᴄʟᴇʀʙ
1

\LARGE{\star\sf{\underline{\underline{\ उत्तर ࿐}}}}

  • मानवता
  • सुन्दरता

\LARGE{\star\sf{\underline{\underline{\ भाववाचक \  संज्ञा \ की \ परिभाषा}}}}

  • वह शब्द जिनसे हमें भावना का बोध होता हो, उन शब्दों को भाव वाचक संज्ञा कहा जाता है। अर्थात् वह शब्द जो किसी पदार्थ या फिर चीज का भाव, दशा या अवस्था का बोध कराते हो, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
  • वह संज्ञा जिसे हम छू नहीं सकते केवल उन्हें अनुभव कर सकते हैं और इस संज्ञा का भाव हमारे भावों से सम्बन्ध होता है, जिनका कोई आकार या फिर रूप नहीं होता है।
  • जैसे – मिठास, खटास, धर्म, थकावट, जवानी, मोटापा, मित्रता, सुन्दरता, बचपन, परायापन, अपनापन, बुढ़ापा, प्यास, भूख, मानवता, मुस्कुराहट, नीचता, क्रोध, चढाई, उचाई, चोरी आदि।
Answered by navyagaming71
0

Answer:

मानव = मानवता

सुंदर = सुन्दरता

hope it's helpful and mark ‼️ me as brainlist ❤️❤️

Similar questions