दिए गए शब्दों की सहायता से एक छोटी सी संदेश युक्त कहानी लिखिएl
( गोपाल ,बारिश ,जंगल ,मेहनती ,बहाना व्यवस्था ,वापिस ,कड़ी ,इकट्ठा , मदद ,भूखा समझाया ,भीगता )
Please tell fast.
Answers
Answer:
गोपाल नाम का एक मेहनती लाडका था। वह एक दिन काम धुंडने के लिये निकला और एक जंगल से गुजरने लागा। तब जोर से बरीश होने लागी, और वह बारिश के करान भिगरहा था। तब उसे थोडी ही दूर पर एक झोपडी दिखाई दि, और वह ऊस झोपडी के पास गया और दरवाजा खट-खटाने लगा। ताभी अंदर से एक आवाज आई और उसने गोपाल को बहाना करके वहासे जाने के लिये काहा और फिर गोपाल भागात हुआ आगे बड गया।
तभी थोडी दूर जाते-जाते उसे भूख लागी और थोडी देर बाद वह जंगल के बहार निकला और तभी उसे वहा एक आम नीचे पडा हुवा मिला तो उसने वो उठया और आगे निकला। थोडा चलकर उसे एक और आम मिला और एसे बोहोत आम गिरे हुये थे, तो उसने सब आम की कडी़ इकट्ठा करते हुये वाह और एक आम के पडो के बगीचे में पाहुचा। और वह अंदर गया और एक पेड के नीचे बेठनेकी व्यवस्था की और बैठ कर आम खाने लागा तभी वाहपर बाग का माली आया और गोपाल के उपर चिलाने लगा। तभी गोपाल ने माली को सारी बाते समझाई। और फिर माली ने उसकी मदद की और उसे आम खाने दिये।और दोनो ने आम खाते खाते बाते की। तभी माली को पता चला की उसे काम की जरूरत है और माली को नौकर की तभी मालीने गोपाल को नौकरी दे दि। और उसे कल से अने के लिये काहा। और गोपाल नौकरी मिलने की खुशी में नाचते गाते वापीस घरके लिये निकला।