Hindi, asked by tehrimqureshi, 3 months ago

दिए गए शब्दों से एक अनुच्छेद लिखिए- (50-60 शब्द )
सूरज, पत्ते, बच्चे,
नाव,
शाम का समय, पेड़, फूल, हरियाली, पक्षी

Answers

Answered by mad210216
5

अनुच्छेद लेखन।

Explanation:

जयंतपुर नाम का गाँव था। वहाँ एक सुंदर नदी थी। शाम का समय था। गाँव के बच्चों ने नदी के किनारे जाने के बारे में सोचा। सूरज ढल रहा था। पक्षियों की किलबिलाहट सुनाई दे रही थी। नदी किनारे चारों ओर हरियाली छाई हुई थी। पेड़ और पौधें फूल, पत्तों और फलों से लदे हुए थे। वहाँ का दृश्य काफी मनमोहक था। बच्चे नदी के किनारे बैठकर समय बिता रहे थे। कुछ समय के बाद उन्होंने नाव की सवारी करने के बारे में सोचा। नाव में बैठकर बच्चों ने बहुत आनंद उठाया।

Similar questions