Hindi, asked by dilipkumarpanda0106, 7 months ago

दिए गए वाक्यों में क्रियाविशेषण पहचानकर लिखिए –मनु जल्दी-जल्दी बोलता है । देश में चारों ओर शांति है ।​

Answers

Answered by shishir303
0

प्रश्न में दिये गये वाक्यों में क्रिया विशेषण इस प्रकार है....

  • मनु जल्दी-जल्दी बोलता है।

क्रिया विशेषण : जल्दी-जल्दी

स्पष्टीकरण = इस वाक्य में ’जल्दी-जल्दी’ बोलता क्रिया की विशेषता बता रहा है।

  • देश में चारों ओर शांति है।

क्रिया विशेषण : चारों ओर

स्पष्टीकरण = क्योंकि इस वाक्य में ‘चारों ओर’ शांति क्रिया की विशेषता बता रहा है।

Explanation:

किसी वाक्य में किसी क्रिया विशेषण उस शब्द या उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी वाक्य में प्रयुक्त किसी क्रिया की विशेषता बताते हैं।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

क्रिया-विशेषण से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

भोजपुरी में करीब तीस-चालीस बरसों विदेसिया का प्रचार हुआ है।

इस वाक्य में क्रिया विशेषण क्या है?

https://brainly.in/question/16484978

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions