| दिए गए वाक्यों में से सही उत्तर रेखांकित कीजिए | Underline the correct option,
1. (मास्क पहनकर/टोपी पहनकर) हम कोविद संकर्मरण से बच सकते है।
2. हम हाथ धोते समए (सिर्फ पानी/ साबुन और पानी) से धोना चाहिए।
| 3. जब हम बीमार होते है हमे (बाजार/ घर) पर ही रहना चाहिए।
हमे हमेशा किसी ऐसे व्यक्ति से (सुरक्षित दूरी / नज़दीकी) बनाए रखना चाहिए जो खाँस
या छींक रहा हो।
5. धुले हुआ कपड़ों को (धूप / छांव)मे सुखना चाहिए।
6. हमे (धुले बिना धोए) फल या सबजिया खानी चाहिए।
7 हमे अपना ग्रहकार्य (अगले दिन समय) पर करना चाहिए ।
Answers
Answered by
1
1 मास्क पहनकर हम कोविड संकर्मण से बच सकते है |
2 हमे हाथ साबुन और पानी से धोने चाहिए ।
3 बीमारी के समय हमें घर पर ही रहना चाहिए |
4 हमें ऐसे व्यक्ति से सुरक्षित दूरी बनाई रखनी चाहिए जिसे खाँसी जुकाम हो |
5 धूले हुए कपड़ो को धूप मे सूखाना चाहिए ।
6 हमें फल - सब्जी को धोकर खाना चाहिए ।
7 हमे अपने गृह कार्य को समय पर पूरा करना चाहिए ।
Similar questions