दिए गए वाक्यांशों का वाक्य में प्रयोग कीजिये : ( Sentence Making)
१ बगल काटकर निकलना
२ चाँदी-चाँदी हो जाना
३ बौना पड़ना
४ बातें बनाना
५ टस से मस न होना
Answers
वाक्यांशो का वाक्य में प्रयोग
Explanation:
१. बगल काटकर निकलना
वाक्य: पुलिस बैंक के बाहर चोर के आने का इंतेजार कर रही थी, परंतु चतुर चोर वहाँ से बगल काटकर निकल गया।
२. चाँदी चाँदी हो जाना
वाक्य: सेठजी का धंदा चल पड़ा और उनकी चाँदी ही चाँदी हो गई।
३. बौना पड़ना
वाक्य: राजदीप को परीक्षा में प्रथम स्थान मिलने पर इतनी खुशी हुई थी, कि उसकी खुशी के आगे आसमान भी बौना पड़ गया था।
४. बातें बनाना
वाक्य: तुम उसकी बातों पर ध्यान मत दो। उसकी तो बातें बनाने की आदत ही है।
५. टस से मस न होना
वाक्य: माँ के समझाने पर भी कृति अपनी बातों से टस से मस नही हुई।
वाक्यांशों का वाक्य में प्रयोग
Explanation:
1) बगल काटकर निकलना अर्थात अनदेखा करना
जैसे कि राम ने श्याम को देखकर बगल काट कर निकल गया।
2) चांदी चांदी हो जाना अर्थात अत्यंत उत्तम हो जाना
अर्थात
अब तो आपकी लॉटरी लग गई। आपका तो चांदी चांदी हो गया।
3) बौना पडना अर्थात काफी कमजोर पड़ जाना
अर्थात
राम की नौकरी चली गई राम का तो बौना पड़ गया।
4) बातें बनाना अर्थात बातों को घुमाना
जैसे
रमेश ने सुरेश की बातें बना दिया।
5) टस से मस ना होना अर्थात बिल्कुल भी अपनी बात पर अडिग रहना
जैसे कि
राम का मोबाइल राज ने चोरी कर लिया। लेकिन मोबाइल पूछने पर राज टस से मस नहीं हुआ।