Hindi, asked by abhishekkumar09931, 4 months ago

दिए गए विकल्पों में से क्रिया पदबंध कौन-सा है?Required to answer. Single choice.

(1 Point)

(गाना गाने वाली) उस लड़की को बुलाओ।

रीता (ज़ोर - ज़ोर) से बोलकर पढ़ती है।

(सड़क पर) मोटर कार चल रही है।

वह हमेशा कोई न कोई (शरारत करता है।)

Answers

Answered by shishir303
4

सही उत्तर है, विकल्प...

► वह हमेशा कोई न कोई (शरारत करता है।)

स्पष्टीकरण:

ऊपर दिये गये विकल्पों में विकल्प 4 वाला वाक्य ‘वह हमेशा कोई न कोई (शरारत करता है।)’ में ‘क्रिया पदबंध’ है।

विकल्प 1 वाले वाक्य में विशेषण पदबंध हैं।

विकल्प 2 वाले वाक्य में क्रिया-विशेषण पदबंध है।

विकल्प 3 वाले वाक्य में क्रिया-विशेषण पदबंध है।

व्याख्या:

‘क्रिया पदबंध’ में कई पद एक साथ मिलकर क्रिया का कार्य करते हैं।  

पदबंध शब्दों का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

तताँरा एक सुंदर और शाक्तिशाली युवक था।– रेखांकित पदबंध है-

https://brainly.in/question/19796579

..........................................................................................................................................  

निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदबंध का भेद बताइए  

क) घोसले में रहने वाली चिड़िया उड़ गई।  

ख। वह दौइते दौड़ते थक गया।  

ग) छत पर रहने वाला कबूतर आज दिखाई नहीं पड़ा।  

घ.) उसकी व्याकुल आंखें वामीरो को ढूंढने में व्यस्त थी।  

ड.) सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की है।  

च.) बच्चा रोते रोते सो गया।  

https://brainly.in/question/21310539

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions