Hindi, asked by rakeshloni2017, 5 months ago

दिए गए विकल्पों में से संज्ञा पदबंध कौन-सा है?
OPTIONS


घोंसले में रहने वाली चिड़िया
तेज़ दौड़ने वाले उस
सड़क के उस पार
लाल रंग वाले​

Answers

Answered by bhatiamona
0

दिए गए विकल्पों में से संज्ञा पदबंध कौन-सा है?

इसका सही जवाब है :

घोंसले में रहने वाली चिड़िया

घोंसले में रहने वाली चिड़िया संज्ञा पदबंध है |

संज्ञा पदबंध : जब एक से अधिक पद मिलकर संज्ञा का काम करें , तो उस पदबंध को संज्ञा पदबंध कहते हैं| जब किसी वाक्य में पदबंध में कोई नाम जैसे कि व्यक्ति का नाम या स्थान का यानी संज्ञा आती है तो वह संज्ञा पदबंध कहते है|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/17857824

निम्न्लिखित वाक्यों में कोषठक में दिए गए पदबन्ध का भेद बताइए :-

तक़दीर का मारा ) मैं कहाँ जा पहुँचा ​

Similar questions