Hindi, asked by adityasharma200715d, 3 months ago

दिए गए विकल्पों में से 'सरल वाक्य' का उदाहरण छाँटिए:-
(i) सूर्योदय होते ही पक्षी चहचहाने लगे।
(ii) बादल बरसे और फसलें लहरा उठीं।
(iii) मैं पढ़ना चाहती हूँ जिससे देश का नाम ऊँचा कर सकूँ।
(iv) दर्शन ने कहा कि वह कल जल्दी जाए​

Answers

Answered by shishir303
0

दिए गए विकल्पों में से 'सरल वाक्य' इस प्रकार होगा...

(i) सूर्योदय होते ही पक्षी चहचहाने लगे।

➲ सरल वाक्य

✎... सरल वाक्य में एक वाक्य स्वतंत्र वाक्य है, जिसका एक सार्थक अर्थ है, और जिसका एक उद्देश्य एक विधेय होता है।

शेष तीनों वाक्यों का भेद इस प्रकार हैं...

(ii) बादल बरसे और फसलें लहरा उठीं।

➲ संयुक्त वाक्य

(iii) मैं पढ़ना चाहती हूँ जिससे देश का नाम ऊँचा कर सकूँ।

➲ संयुक्त वाक्य

(iv) दर्शन ने कहा कि वह कल जल्दी जाए​

➲ मिश्र वाक्य

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions