Hindi, asked by Anonymous, 9 months ago

दिए गए विशेषणों का प्रयोग करके वाक्य बनाएँ।
1.स्वादिष्ट
2.लाल
3.एक लीटर
4.सुंदर
5.स्वच्छ
6.ऊँचा​

Answers

Answered by pandaXop
17

✬ प्रश्न ✬

➽ दिए गए विशेषणों का प्रयोग करके वाक्य बनाएँ।

1.स्वादिष्ट

2.लाल

3.एक लीटर

4.सुंदर

5.स्वच्छ

6.ऊँचा

___________________________

✬ उत्तर

1.स्वादिष्ट

  • राजा के महल में बहुत से स्वादिष्ट पकवान बने हैं।
  • शादी के दावत में स्वादिष्ट व्यंजन देख कर सबके मुँह में पानी भर आया।

2.लाल

  • हमारे रक्त का रंग लाल होता है।
  • लाल रंग खतरे का प्रतीक है।

3.एक लीटर

  • मेरी माँ प्रतिदिन एक लीटर दूध खरीदती है।
  • यह गिलास में तकरीबन एक लीटर पानी आ जायेगा।

4.सुंदर

  • उस देश की रानी बहुत सुंदर हैं।
  • अपनी सुंदरता पे घमंड नही करना चाहिए।

5.स्वच्छ

  • भारत को स्वच्छ बनाना यहा के हर नागरिक का फर्ज है।
  • प्रधानमंत्री जी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाया है।

6.ऊँचा

  • बुर्ज खलीफा बहुत ऊँची इमारत है।
  • खजूर का पेड़ ऊँचा होता है।
Answered by Anonymous
160

प्रश्न

\\

\large\dashrightarrow दिए गए विशेषणो का प्रयोग करके वाक्य बनाएंं।

  1. स्वादिष्ट
  2. लाल
  3. एक लीटर
  4. सुंदर
  5. स्वच्छ
  6. ऊंचा

~~~~~~~~~~~~~~~ ______________________

\\

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~उत्तर

__________________________

1. स्वादिष्ट

  • आज का भोजन बहुत स्वादिष्ट था।
  • सीता की मम्मी स्वादिष्ट खाना बनाती है।
  • मेरे यहां स्वादिष्ट भोजन बना है।

\\

__________________________

2. लाल

  • यह सेब बहुत लाल है।
  • वो लाल वाला शर्ट मेरा है।
  • आंखों में कुछ कढ़ जाने की वजह से तुम्हारी आंखें लाल हो गई हैं।

\\

__________________________

3. एक लीटर

  • गाय एक लीटर दूध देती है।
  • मैं बाजार से एक लीटर दूध लाया हूं।
  • रोज एक लीटर दूध लाता हूं बाजार से।

\\

__________________________

4. सुंदर

  • वह लड़की बहुत सुंदर है।
  • उनके बगीचे में बहुत सुंदर फूल लगे हैं।
  • घर बहुत सुंदर है उनका।

\\

__________________________

5. स्वच्छ

  • हमें अपने आसपास को स्वच्छ रखना चाहिए।
  • भारत देश को स्वच्छ बनाना है।
  • अपने आप को और अपने देश को स्वच्छ बनाए रखें।

\\

___________________________

6. ऊंचा

  • वह पेड़ बहुत ऊंचा है।
  • वहां की इमारत बहुत ऊंची है।
  • वह उस ऊंचे पेड़ पर से गिर नीचे गया।
Similar questions