Hindi, asked by synakauranand, 1 month ago

दिए गए विषयों में से किसी एक विषय पर अनौपचारिक पत्र लिखिए।
छात्रावास में मिलने वाले भोजन और यहाँ की अन्य सुविधाओं के बारे में पत्र लिखकर अपनी माता को बताइए कि वे
चिंताग्रस्त न हों।

Answers

Answered by deepak8099
0

Explanation:

छात्रावास की दिनचर्या के विषय में माँ को पत्र

दिनांक – 15 जुलाई 2019

178, सिविल लाइन,

शाहजहाँपुर (उ.प्र.)

पूज्यनीया माँ,

सादर चरण स्पर्श

माँ आपका पत्र प्राप्त हुआ। आपने मेरी कुशलता के विषय में पूछा है। मैं यहां पर कुशल पूर्वक हूं। माँ, मुझे आशा है कि आप भी कुशल पूर्वक होगी। माँ आपने अपने पत्र में पूछा है कि मैं अपने में छात्रावास में किस तरह रह रहा हूं। छात्रावास में मुझे कोई परेशानी तो नहीं है इस विषय में मैं लिखूं। तो माँ मैं आपको कहना चाहूंगा कि मुझे यहां पर कोई परेशानी नहीं है। छात्रावास में बहुत अनुशासन है। सब काम समय पर करना पड़ता है। हम लोग सुबह छह बजे जग जाते हैं और नित्य कर्मों से निपट कर थोड़ा व्यायाम आदि करते हैं। ठीक आठ बजे हमें नाश्ते की टेबल पर पहुँचना होता है, जहाँ हमें पौष्टिक नाश्ता मिलता है। जिसमें एक गिलास दूध के साथ कभी पोहा, कभी उपमा, कभी हलवा या कभी मक्खन लगे ब्रेड आदि होते हैं। साढे आठ बजे तक हम लोग तैयार होकर विद्यालय के लिये निकल जाते हैं। छात्रावास विद्यालय के प्रांगण में ही है इसलिये विद्यालय पहुंचने में अधिक समय नही लगता। नौ बजे से हमारी कक्षायें शुरू हो जाती हैं। दोपहर बारह बजे इंटरवल में हम लंच के लिये छात्रावास आते हैं। लंच में दो रोटी, थोड़े चावल, एक दाल और एक सब्जी तथा सलाद आदि मिलता है। विद्यालय की छुट्टी तीन बजे होती है। पंद्रह मिनट में हम वापस छात्रवास आ जाते हैं। फिर हम लोग कपड़े आदि बदल कर थोड़ी पढ़ाई करते हैं। शाम पांच बजे हल्के-फुल्के स्नैक्स के रूप में शाम का नाश्ता मिलता है। हमें छात्रावास के पीछे के मैदान में एक घंटे तक खेलने को मिलता है। ठीक आठ बजे रात का खाना मिलता है, जोकि दोपहर के खाने की तरह ही होता है। फिर हम अपने कमरे में आकर पढ़ाई करते हैं। रात ग्यारह बजे तक हम लोग सो जाते हैं।

माँ मेरे कमरे में मेरे साथ तीन छात्र और रहते हैं। हर कमरे में चार छात्र रहते हैं। पूरे छात्रावास में कुल दो सौ के लगभग छात्र हैं। छात्रावास के वार्डन बेहद अच्छे स्वभाव के हैं और सभी छात्रों के साथ बेहद स्नेह से बात करते हैं। खाने का क्वालिटी भी अच्छी है। आपने दिनचर्या के विषय में पूछा तो मैंने विस्तार से बता दिया।

माँ आप चिंता न करो। मैं यहाँ पर अच्छी तरह से रह रहा हूँ, यदि मुझे कोई परेशानी होगी तो मैं आपको पत्र द्वारा सूचित कर दूंगा। शेष बातें फिर कभी माँ....

पिताजी और दादीमाँ को चरण स्पर्श कहना, छुटकी

Similar questions