Hindi, asked by harshitjangid2007, 4 months ago

दिए गए विषयों पर अनुच्छेद लिखिए-
1. यदि मैं फिर बच्चा बन जाऊँ​

Answers

Answered by ms9175190
5

काश यदि ऐसा हो जाए,

समय का चक्र पलट जाए,

फिर से मैं बच्चा बन जाऊँ।

गुड़िया के संग फिर से खेलूं,

अपनी सहेलियों को मैं बुलाऊँ,

रस्सी कूदना, मस्ती करना,

तरह तरह के खेल खेलकर,

दिन भर हंसी के ठहाके लगाऊँ,

काश यदि ऐसा हो जाए,

समय का चक्र पलट जाए,

फिर से मै बच्चा बन जाऊँ।

जब भी बारिश छम छम बरसें,

मैं झूमझूम कर नाचूँ गाऊँ,

फिर कागज की नाव बनाऊं,

उसको पानी में तैराकर,

उछल उछल कर ताली बजाऊँ,

काश यदि ऐसा हो जाए,

समय का चक्र पलट जाए,

फिर से मैं बच्चा बन जाऊं।

कोई कड़वी यादें न हों,

न ही भविष्य की कोई चिंता,

बहन भाई के संग हंसी ठिठोली हो,

जादू की झप्पी पापा की,

और माँ की गोदी मिल जाए,

काश यदि ऐसा हो जाए,

समय का चक्र पलट जाए,

फिर से मैं बच्चा बन जाऊँ।।

Explanation:

hope it's help you.

Answered by aavnoor755
0

go back and get some rest tonight at work now but it will get a hold you

Similar questions