Hindi, asked by shubhammalik3032, 9 months ago

दिए गए विषय पर अनुच्छेद लिखिए
विषय- 'संघर्ष ही जीवन है।​

Answers

Answered by gargizende162
8

Answer:

जीवन में संघर्ष है प्रकृति के साथ, स्वयं के साथ, परिस्थितियों के साथ । तरह-तरह के संघर्षों का सामना आए दिन हम सबको करना पड़ता है और इनसे जूझना होता है । जो इन संघर्षों का सामना करने से कतराते हैं, वे जीवन से भी हार जाते हैं, जीवन भी उनका साथ नहीं देता ।

Answered by shrikantgaikwad23201
5

Explanation:

जीवन में सबसे आगे रहने के लिए संघर्ष करना बहुत ही जरूरी है और वह संघर्ष करने के लिए हमें हमें अपने मन को तैयार करना होगा यह संघर्ष जीवन में बहुत ही आवश्यक है संघर्ष आपके जीवन बना भी सकता है और मिटा भी सकता है जीवन में हमें अपने कर्म करते रहना चाहिए प्राप्ति के बारे में नहीं सोचना चाहिए निस्वार्थ भाव से काम करते रहना चाहिए इसे ही कहते हैं संघर्ष दूसरों के लिए संघर्ष करने के लिए हमें खुद कितनी बार संघर्ष करता पड़ता है इसलिए संघर्ष ही जीवन है

Similar questions