Hindi, asked by gauravXvenom, 4 months ago

। दिए गए विषयों पर लगभग 80-100 शब्दों का अनुच्छेद लिखिए-
क) परिश्रम सफलता का मूलमंत्र

Answers

Answered by samiyahkhan1420
5

Answer:

प्रस्तावना- मानव जीवन में परिश्रम बहुत आवश्यक है। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। परिश्रम द्वारा छोटे से छोटा मनुष्य बड़ा बन सकता है। परिश्रम के द्वारा सभी कार्य सम्भव हैं। यदि मनुष्य कोई भी काम कठोर परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प लेकर करता है तो वह उस काम में सफलता अवश्य पाता है।

जीवन के प्राचीन युग से लेकर आधुनिक युग तक ग्राम-नगरों का विकास, अनेक उपकरणों एवं मशीनों का शिल्प लेकर वायुयान तक का निर्माण परिश्रम द्वारा ही सम्भव हुआ है। संसार में मानव अधिक परिश्रम कर अपनी तकदीर बदल सकता है।

Explanation:

PLEASE MARK ME AS BRAINLIEST

Answered by anjalisinghh780
3

"परिश्रम ही सफलता की कुछ कुजी है"!एस कथन को हम सालों साल सुनते आ रहे है और यह कथन सत्य भीं है ! बिना मेहनत के भला आजतक कोई कहा सफल हो पाया है! उदाहरण के लिये आप श्रमिको को ले सकते है "एक मजदूर सुबह से साम तक काम करता है !तब जाकर उसे उसका मेहनता ना मिलता है"!

छात्र भी करि मेहनत करते है तब जाकर अच्छे अंक लाते है !

सफल वह ही होता है जो अभ्यास करता है !

Explanation:

mark my answer as a brainlist

Similar questions