दिए गए विषयों पर लगभग 80-100 शब्दों का अनुच्छेद लिखिए-
(ग) जब मैंने कंप्यूटर से टिकट खरीद
Answers
Answered by
0
अवकाश के दिन बैठे-बिठाए परिवार का फ़िल्म देखने का कार्यक्रम बन गया। किंतु एक तो नई रिलीज, दूसरे टिकट न मिल पाने का डर, उत्साह पर पानी-सा फेर रहा था। तभी मेरा एक मित्र घर आया। हमारी बात जानकर उसने मेरे पिताजी को इंटरनेट से टिकट बुक करवाने की सलाह दी। हमने के लिए शाम के सात बजे के शो की मिल गईं। यद्यपि नेट से बुकिंग करवाने में थोड़ा-सा पैसा ज्यादा लग रहा था, पर फिर भी हमने अपने पापा के क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर ही दिया। पापा ने भी कुछ नहीं कहा। आखिरकार घर बैठे ही बैठे हमने सिनेमा की टिकटें खरीद ली थीं। अगर हम चलकर सिनेमाघर जाते तो पैसा खर्च होने के साथ-साथ समय भी नष्ट होता। फिर कई सारे सिनेमाघरों के चक्कर काटने से थकावट भी होती एवं फ़िल्म देखने का मजा भी किरकिरा हो
Similar questions