Hindi, asked by saniyasinha438, 1 month ago

दिए गए वर्ण विच्छेदों से शब्द बनाकर शब्द-सीढ़ी च बाएँ से दाएँ 1. स् + अ + फ् + अ + ल् + अ + त् + आ
2. त् + आ + क् + अ + त् + अ + व् + अ + र्
3. आ + ज़ + आ + द् + ई​

Answers

Answered by Anonymous
79

Answer:

⚘ उत्तर :-

दिए गए वर्ण विच्छेदों से शब्द बनाकर शब्द-सीढ़ी च बाएँ से दाएँ म।

→ 1. स् + अ + फ् + अ + ल् + अ + त् + आ = सफलता

→ 2. त् + आ + क् + अ + त् + अ + व् + अ + र् = ताकतवर

→ 3. आ + ज़ + आ + द् + ई = आज़ादी

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ अधिक जानकारी :-

★ वर्ण विच्छेद -

वर्ण-विच्छेद यानी वर्ण का विच्छेद। शब्द का प्रत्येक वर्ण किस व्यंजन और स्वर से मिलकर बना है उन्हें क्रमानुसार बताना ही वर्ण-विच्छेद है।

⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

★ उदाहरणतः

⇝ सूर्य:-  स् + ऊ + र् + य् + अ

⇝ कृष्ण:-  क् + ऋ + ष् + ण् + अ

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

★ ध्यान में रखने योग्य बातें -

❶. वर्ण-विच्छेद करते समय संयुक्ताक्षर होने पर उसके दोनों अक्षर अलग-अलग करने होंगे।

उदाहरणतः  -

  • ↦ विद्यालय 
  • ↦ व् + इ + द् + य् + आ + ल् + अ + य् + अ

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

❷. अनुस्वार की जगह पंचमवर्ण का प्रयोग करना होगा।

उदाहरणतः  -

  • ↦ संबंघ का वर्ण-विच्छेद करने पर अनुस्वार की जगह पंचम-वर्ण का प्रयोग होगा-
  • ↦ स् + अ + म् + ब् + न् + ध् + अ
  • ↦ (यहाँ अनुस्वार जिस वर्ण (म्  और न् ) के लिए प्रयुक्त हुआ है वह लिखा गया है।

  ⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀⠀

❸. ‘र’ स्वर-रहित होने पर अर्थात् ‘र्’ होने पर शिरोरेखा पर लिखा जाता है। वर्ण-विच्छेद करने पर वह ‘र्’ ही लिखा जाएगा।

उदाहरणतः  -

  • ↦ कर्म:- क् + अ + र् + म् + अ

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-

https://brainly.in/question/42321928

Answered by Anonymous
2

Answer:

person who is very violent or cruel. savage. verb. English Language Learners Definition of savage (Entry 3 of 3) : to attack or treat (someone or something) in a very cruel, violent, or harsh way.

Similar questions