Hindi, asked by avani413, 1 month ago

दिए गय शब्दों के वाक्य बनाएँ
1.कराँतीकारी
2.निकृष्टतम
3.षड्यंत्र
4.न्यायधिकरण
5.अतिशयोक्ति
6.ख्याति
7.समराजयवाद
8.इम्तिहान

Answers

Answered by aradhanachristian346
1

Answer:

1 कनकलता के क्रांतिकारी भाषण से बैठे लोग स्तब्ध रह गए।

2 हीन भावना से ग्रस्त मोहन अपने को दुनिया का सबसे

निकृष्टतम व्यक्ति समझता है।

3 मौसी का सुझाया मार्ग एक धार्मिक षड्यंत्र से होकर गुजरता

था।

4 इसके पूर्व वे कावेरी नदी जल विवाद न्यायाधिकरण के

अध्यक्ष थे।

5 प्रेम के कारण लोग अतिशयोक्ति भरा कदम उठा लेते हैं la

6 मेरी ख्याति बरसात की उमड़ी हुई नदी की तरह बढ़ती चली

जाती थी।

7 साम्राज्यवाद वह दृष्टिकोण है जिसके अनुसार कोई

महत्त्वाकांक्षी राष्ट्र अपनी शक्ति और गौरव को बढ़ाने के लिए

अन्य देशों के प्राकृतिक और मानवीय संसाधनों पर अपना

नियंत्रण स्थापित कर लेता है।

8 चन्दू, मैंने सपना देखा, इम्तिहान में बैठे हो तुम।

Similar questions