दाएँसे बाएँ
। जो कभी न हारी हो,अपराजेय
Answers
जो कभी ना हारी हो, अपराजिता का अर्थ बतायें।
जो कभी ना हारी हो ➲ अपराजिता
अपराजिता का अर्थ है जो कभी ना हारी हो, अर्थात जो कभी जीती ना गई हो। जिसे पराजित करना यानि हराना मुश्किल हो, जिसे जीतना कठिन हो।
✎ ...
अनेक शब्दों के लिये एक शब्द में एक शब्द के माध्यम से किसी शब्दसमूह के लिये एक विशिष्ट अर्थ प्रदान किया जाता है। सरल शब्दों में कहें तो एक शब्द में ही एक पूरे वाक्य या कई शब्दों के समूह के अर्थ को समेट लिया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
उपकार को याद रखने वाला
केवल दूध पीने वाला
जिसका मिलना कठिन हो
जो मिल न सके
https://brainly.in/question/10043021
हर तरफ फैला हुआ' अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए ।
अदृश्य
अतुल
सर्वव्यापक
परोक्ष
https://brainly.in/question/27151680
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○