Political Science, asked by hrjattu, 3 months ago

द) एडिटा मोरिस के उपन्यास का नाम लिखिए। answer ​

Answers

Answered by shishir303
0

एडिटा मोरिस का प्रसिद्ध उपन्यास का नाम है...

➲ द फ्लावर्स ऑफ हिरोशिमा (The Flowers of Hiroshima (1959)

अन्य उपन्यास...

माई डार्लिंग फ्रॉम द लॉयन्स (My darling from the lions (1944)

✎... ए़डिटा मॉरिस स्वीडिश मूल की अमेरिकी लेखक थी, जिनका जन्म 5 मार्च 1902 को स्वीडन में हुआ था। उनकी मृत्यु 15 मार्च 1988 को हुई थी। इडिटा 1925 में पत्रकार और लेखक इरा विक्टर मॉरिस से विवाह किया और अमेरिका बस गई।

एडिटा अपने उपन्यास ‘द फ्लावर्स ऑफ हिरोशिमा’ के लिए जानी जाती हैं। जो द्वितीय विश्वयुद्ध के अनुभवों पर आधारित था। उन का प्रथम उपन्यास 1944 में प्रकाशित हुआ. ‘माय डार्लिंग फ्रॉम द लायन्स’ था।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions