Hindi, asked by varindadhiman937, 1 month ago

द फूड कल्चर ऑफ दादरा एंड नगर हवेली write a paragraph on that can someone please help me to write a paragraph on The Food Culture of Dadra And Nagar Haveli ​

Answers

Answered by itZHakERKinG
4

Explanation:

An ecosystem is a geographic area where plants, animals, and other organisms, as well as weather and landscape, work together to form a bubble of life. Ecosystems contain biotic or living, parts, as well as abiotic factors, or nonliving parts. Biotic factors include plants, animals, and other organisms.

Answered by Anonymous
17

Answer:

दादरा और नगर हवेली

Explanation:

दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव को भारत के संविधान के अनुच्छेद 240 (2) के आधार पर भारत के केंद्र शासित प्रदेश के रूप में प्रशासित किया गया है। भारत के राष्ट्रपति केंद्र सरकार की ओर से क्षेत्र का प्रशासन करने के लिए एक प्रशासक नियुक्त करते हैं। केंद्र सरकार प्रशासकों को उनके कर्तव्यों की सहायता के लिए सलाहकार नियुक्त कर सकती है।

दादरा और नगर हवेली के लोग भोजन में विभिन्न प्रकार की दालें सब्जियाँ शामिल करते हैं जिसमें जंगली मशरूम और बाँस के तने शामिल हैं। चावलए नगली,रागीद्ध तथा ज्वार के आटे का प्रयोग रोटी बनाने में किया जाता है। करण्डए अजूला की पत्तियाँए अम्बडा की पत्तियाँ तथा कच्चे आम का प्रयोग चटनी बनाने में किया जाता है।बराश रूवर्ली तथा कोकण आदिवासी ज़्यादातर चटनी खाना पसंद करते हैं। यहां ज़्यादातर शाकाहारी भोजन ही खाया जाता है।

Similar questions