English, asked by neemamasih24153, 9 months ago

द फेमस प्लेयर ऑफ द अर्थ​

Answers

Answered by manya092004
1

Answer:

Messi is the answer to the question

Answered by akritirai2330
3

Answer:

दुनिया के सबसे फेमस 100 खिलाड़ियों की सूची जारी, कोहली और धोनी समेत नौ भारतीय शामिल

खेल वेबसाइट ईएसपीएन ने दुनिया के शीर्ष-100 प्रसिद्ध खिलाड़ियों की सूची जारी की है, जिसमें भारत के नौ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सातवें नंबर पर हैं। उनके अलावा कोई भी भारतीय शीर्ष-10 में शामिल नहीं है उनके बाद महेंद्र सिंह धोनी 13वें नंबर पर हैं।

इस सूची में केवल तीन महिलाएं

दिलचस्प बात यह है कि इस सूची में शामिल सभी भारतीय पुरुष क्रिकेट बिरादरी से थे, जिनमें युवराज सिंह (18), सुरेश रैना (22), आर अश्विन (42), रोहित शर्मा (46), हरभजन सिंह (74) और शिखर धवन (94)। सूची में केवल तीन महिलाएं शामिल हैं- सेरेना विलियम्स (17), मारिया शारापोवा (37) और सानिया मिर्जा (93)। इस सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय महिला और गैर क्रिकेटर खिलाड़ी हैं सानिया मिर्जा।

सबसे ज्यादा फुटबॉलर(37) हैं शामिल

सूची में सबसे ज्यादा 37 फुटबॉलर, बास्केट बॉल से 16 और टेनिस के 9 प्लेयर हैं। वहीं, अगर बात करें क्रिकेट की तो कुल 11 क्रिकेटर इस सूची में शामिल हैं। क्रिकेटर्स में आठ भारतीय हैं, जबकि तीन बांग्लादेश के हैं। बांग्लादेश के जिन क्रिकेटर्स के नाम इसमें हैं उनमें शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम और मशरफे बिन मुर्तजा शामिल हैं।

वेबसाइट ने खिलाड़ियों के सर्च स्कोर, उनके एंडोर्समेंट और सोशल फॉलोइंग के आधार पर यह लिस्ट तैयार की है। इसके टॉप-5 खिलाड़ियों में 3 फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी और नेमार जूनियर हैं।

कोहली से ज्यादा कमाते हैं धोनी

आईसीसी क्रिकेट ऑफ द ईयर चुने गए विराट कोहली का सर्च स्कोर 25 है, जबकि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 3.71 करोड़ है। विराट से विज्ञापन से होने वाली कमाई दो करोड़ डॉलर (करीब 139 करोड़ रुपए) है। वहीं सूची में 13वें नंबर पर मौजूद धोनी का सर्च स्कोर पांच ही है, लेकिन सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 3.07 करोड़ है। एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई के मामले में वे कोहली से आगे हैं। धोनी विज्ञापन के जरिए 2.80 करोड़ डॉलर (करीब 195 करोड़ रुपये) कमाते हैं।

ये हैं शीर्ष तीन कमाई करने वाले खिलाड़ी

पुर्तगाली फुटबॉल टीम और युवेंट्स के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस सूची में पहले नंबर पर हैं। उनका सर्च स्कोर 100 है, जबकि सोशल मीडिया पर उनके 14.80 करोड़ फॉलोवर्स हैं। उनके पास 3.70 करोड़ डॉलर (करीब 257 करोड़ रुपए) के एंडोर्समेंट हैं।

दूसरे नंबर पर बॉस्केटबॉल खिलाड़ी अमेरिका के लीब्रोन जेम्स हैं। जेम्स का सर्च स्कोर 47 है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की संख्या 4.5 करोड़ है। हालांकि, एंडोर्समेंट के मामले में वे रोनाल्डो से कहीं ज्यादा हैं। उनकी विज्ञापन से होने वाली कमाई 5.2 करोड़ डॉलर (361 करोड़ रुपए) है।

तीसरे नंबर पर अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम के कप्तान लियोनेल मेसी हैं। मेसी का सर्च स्कोर 54 है। उनके सोशल मीडिया पर 10.31 करोड़ फॉलोवर्स हैं। बार्सिलोना का यह स्टार फुटबॉलर विज्ञापन के जरिए 2.80 करोड़ डॉलर (करीब 195 करोड़ रुपए) कमाता है।

ये हैं शीर्ष 10 एथलीट: क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लेब्रोन जेम्स, लियोनेल मेस्सी, नेमार, कॉनर मैकग्रेगर, रोजर फेडरर, विराट कोहली, राफेल नडाल, स्टीफन करी, टाइगर वुड्स।

Explanation:

hope this will help you dear ❤❤❤

please support me guys mark me as brainlliest and thanks my all answer please

thanks = thanks

follow = follow

unfollow = unfollow

please support

Similar questions