Hindi, asked by aaditbohra, 1 year ago

दिग्गज मैं कोनसी संधि है उत्तर दीजिये। जल्दी- जल्दी। हेल्प मी प्लीज।।


aaditbohra: व्यंजन संधि का कौनसा नाम है
IshanS: व्यंजन का व्यंजन से अथवा किसी स्वर से मेल होने पर जो परिवर्तन होता है उसे व्यंजन संधि कहते हैं ।

Answers

Answered by IshanS
37
Hi there!

दिग्गज = दिक् + गज

♦ संधि का प्रकार : व्यंजन संधि

[ Thank you! for asking the question. ]
Hope it helps!
Answered by bhatiamona
12

दिग्गज में व्यंजन संधि है

दिग्गज= दिक् +गज (व्यन्जन सन्धि)

इस संधि को बनाने का नियम : (क् + ग = ग्ग).

व्यंजन का व्यंजन से, वयंजन का स्वर या स्वर का व्यंजन से मेल होने पर होने वाले परिवर्तन को व्यंजन संधि कहते हैं। व्यंजन संधि के अनेक नियम हैं। जिन दो वणों में संधि होती है, उसमें से यदि पहला वर्ण व्यंजन हो और दूसरा वर्ण व्यंजन या स्वर हो, तो इस प्रकार की संधि को व्यंजन संधि कहते हैं।

Similar questions