दंगे की बात सुनकर सावित्री ने क्या सोचा और क्यों
Answers
¿ दंगे की बात सुनकर सावित्री ने क्या सोचा और क्यों ?
✎... दंगे की बात सुनकर सावित्री एकदम से घबरा गई और वह सोचने लगी कहीं दंगों में उसके बच्चों का कोई अहित ना हो जाए। उसके तीनों बच्चे बाहर गये थे। सावित्री के हाथ-पाँव ठंडे पड़ गए और उसे अपने बच्चों की चिंता सताने लगी। वह लोगों से बार-बार बोलने लगी कि मेरे दो लड़के और एक लड़की है, उनकी खोज खबर ला दो।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
हींगवाला कहानी के आधार पर खान का चरित्र चित्रण (लेखक:सुभद्रा कुमारी चौहान )
https://brainly.in/question/18536762
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
होली में हुए दंगे की ख़बर सुनकर सावित्री हींगवाले खान के लिए चिंतित थी, क्योंकि कई महीने बीत चुके थे पर हींग वाला नहीं आया था। प्रायः हींगवाले खान की याद उसे आ जाया करती थी और वह सोचती थी कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हो गई हो।
Explanation:
From chapter -
हींगवाला
Hope it helps! :D :D