Hindi, asked by mohdmurtaza155, 1 month ago

दो गुरैया पाठ के लेखक के घर में कौन सा वृक्ष है? *​

Answers

Answered by shagunsingh717
0

Answer:

उनके पिताजी को यह घर सराय लगता था , क्योंकि तरह-तरह के पक्षियों ने डेरा डाल रखा था। घर के आँगन में आम का पेड़ था, जिस पर सारे पक्षी निवास करते थे। लेखक के पिताजी को तोते, कौवा, कबूतर, और गोरैया सभी की आवाज शोर-सी लगती थी जबकि बाहर वालों का कहना थे कि ये सभी गाना गा रहे नाकी शोर कर रहे ।

Explanation:

उनके पिताजी को यह घर सराय लगता था , क्योंकि तरह-तरह के पक्षियों ने डेरा डाल रखा था। घर के आँगन में आम का पेड़ था, जिस पर सारे पक्षी निवास करते थे। लेखक के पिताजी को तोते, कौवा, कबूतर, और गोरैया सभी की आवाज शोर-सी लगती थी जबकि बाहर वालों का कहना थे कि ये सभी गाना गा रहे नाकी शोर कर रहे ।

please mark me as brainlist

Answered by bewomnal
4

Answer:

चिड़िया के बार-बार आने व तिनके बिखेरने से पिताजी परेशान थे इसलिए तंग आकर उन्होंने ऐसा कहा। परन्तु माँ को यह बात अच्छी नहीं लगी क्योंकि किसी को निकालने के लिए उसका घर तोड़ देना ठीक नहीं। उसमें उसके अंडे या बच्चे भी होंगे जो मर जाएँगे। पिताजी की बात से हम भी सहमत नहीं हैं। हम माँ की बात से सहमत हैं।

Similar questions