Hindi, asked by bhavikpatel160409, 2 months ago

दिग-दिगंत क्या पूछ रहे है? *

वसंत के वीर कैसे है?

बागो में वसंत कब आएगा?

वीरो का वसंत कब आएगा?

वीरों का वसंत कैसे है?​

Answers

Answered by bannybannyavvari
0

Answer:

सब पूछ रहे हैं दिग-दिगन्त । वीरों का कैसा हो वसंत

वीरों का कैसा हो वसन्त ' कविता प्रसिद्ध कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित हैं। यह स्वच्छंद कवियित्री है। यह अपनी कविताओं में स्वच्छंदता को उजागर करती है। में कवयित्री ने एक वीर सैनिक सारी सुख-सुविधा का त्यागकर देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता है, उनका वसंत कैसा होगा वर्णन किया है।

Explanation:

और ध्यान भीतर है; भागो तो नहीं मिलता, रुक जाओ तो मिल ... कब आएगा वसंत?

कवियित्री कहती है,वीरो के जीवन में बसंत तब आएगा जब वे शांति से खुशियां बना पाएंगे अन्यथा उनका वसंत युद्ध में ही बीत जाएगा। वसंत में कोयल कुकती है और युद्ध में नगाड़ों बजते है। वीर जब युद्ध में उतरते है तो आदि और अनत अर्थात् जीवन ओर मृत्यु को हथेली में ले कर जाते है।

वीरों का कैसा हो वसन्त ' कविता प्रसिद्ध कवियित्री सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित हैं। यह स्वच्छंद कवियित्री है। यह अपनी कविताओं में स्वच्छंदता को उजागर करती है। में कवयित्री ने एक वीर सैनिक सारी सुख-सुविधा का त्यागकर देश की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता है, उनका वसंत कैसा होगा वर्णन कr hye

Similar questions