दी गई भिन्न संख्याओं को प्रतिशत में बदलो ।
Answers
Answer:
hiii
your answer is here !
Step-by-step explanation:
follow me !
Step-by-step explanation:
(a) दिया है : 1/8
⅛ = (1/8) × 100 %
= 100/8 %
= 25/2 %
= 12 ½ %
= 12.5 %
(b) दिया है : 5/4
5/4 = (5/4) × 100 %
= 500/4 %
= 125 %
(c) दिया है : 3/40
3/40 = (3/40) × 100 %
= 300/40 %
= 15/2 %
= 7 ½ %
= 7.5 %
(d) दिया है : 2/7
2/7 = (2/7) × 100 %
= 200/7 %
= 28 4/7 %
= 28.57 %
अतिरिक्त जानकारी :
भिन्न को प्रतिशत में बदलना :
भिन्न को प्रतिशत में बदलने के लिए भिन्न को 100 से गुणा कीजिए और प्रतिशत का चिन्ह (%) लगा दीजिए।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (राशियों की तुलना ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13443169#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
राजस्थान की जनसंख्या = 570 लाख और उत्तर प्रदेश की जनसंख्या = 1660 लाख राजस्थान का क्षेत्रफल = 3 लाख और उत्तर प्रदेश का क्षेत्रफल = 2 लाख , ज्ञात कीजिए
(i) इन दोनों राज्यों में प्रति कितने व्यक्ति हैं ?
(ii) किस राज्य की जनसंख्या कम घनी है?
https://brainly.in/question/13446763#
एक कंप्यूटर प्रयोगशाला में 6 विद्यार्थियों के लिए 3 कंप्यूटर होने चाहिए । ज्ञात कीजिए कि 24 विद्यार्थियों के लिए कितने कंप्यूटरों की आवश्यकता होगी?
https://brainly.in/question/13446751#