Hindi, asked by santoshlave9, 6 months ago

दी गई कविता में से भाववाचक संज्ञा शब्द चुनकर लिखिए तथा उनका प्रयोग करने हुए वाक्य भी बनाइए।

जंगल की शोभा है निराली,
चारों ओर फैली हरियाली।
जीवन में मस्ती खुशहाली.
झूम रही है डाली-डाली।
ऊँचे-ऊँचे पेड़ हैं खड़े,
फल-फूलों से हैं वे भरे।
कोयल की है मीठी बोली,
कानों में है मिश्री घोली।
सुन चहचहाहट चिड़ियों की,
कानों में मिठास भर गई।
जंगल की सुंदरता निराली,
सबके मन को मोहने वाली।



भाववाचक संज्ञा शब्द​

Answers

Answered by vrinda7618
0

निराली हरियाली खुशहाली मीठी बोली मिश्री घोली चाचा हाहट सुंदरता नहाने वाली

अब आइए हम इस शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करते हैं

निराली - मेरी मां मुझे निराली के नाम से भी पुकारती है

हरियाली - बरसात के मौसम में इधर-उधर हरियाली फैल गई होती है

दिवाली के त्योहार से घर में खुशहाली आ गई

मीठी बोली - कोयल की मीठी बोली से लोग बहुत ही प्रभावित होते हैं

रीता ने अपने भाषण में ऐसी मिश्री घोली कि सब देखते ही दंग रह गए

चहचहाहट - चिड़ियों की चहचहाहट सुन के ऐसा लगता है कि मानो हम स्वर्ग में आ गए हैं

सुंदरता - की सुंदरता देखकर मैं बहुत ही ज्यादा प्रसन्न हो गया

mark as brainlist plzzz

Similar questions