२) दी गई सूचना के अनुसार कृति करो: १) नीचे दी गई घटनाओं का उचित क्रम लगा फसल कटाई, बोवाई ,जुताई, तोड़ना |
Answers
¿ दी गई सूचना के अनुसार कृति करो: १) नीचे दी गई घटनाओं का उचित क्रम लगा फसल कटाई, बोवाई ,जुताई, तोड़ना |
➲ नीचे दी गई घटनाओं का सही क्रम इस प्रकार होगा...
जुताई : जुताई उसी क्रिया को कहते हैं, जब बीज बोने के लिये यानि बुवाई के लिये जमीन को तैयार किया जाता है। इस क्रिया में जमीन की ऊपरी परत को खोदकर, चीरकर, पलटकर उसे बीज बोने या पौधा रोपने योग्य बनाया जाता है। इस कार्य को पहले बैल और हल की सहायता से किया जाता था। अब आधुनिक कृषि में यह कार्य ट्रैक्टर और अन्य कई मशीनों की सहायता से किया जाता है।
बुवाई : जुताई के बाद जब भूमि तैयार हो जाती है, तब उसमें बीज बोने की प्रक्रिया को बुवाई का जाता है।
तोड़ना : बीज बोने के बाद जब फसल उगने लगती है, तो उसमें बीच-बीच में कुछ खरपतवार आदि निकल आती हैं, उन सब को साफ करना आदि खरपतवार तोड़ना कहा जाता है।
फसल कटाई : जब फसल पूरी तरह पककर तैयार हो जाती है, तब फसल काटी जाती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○