दी हुई आकृति में 1 एवं 2 संपूरक कोण हैं। यदि 1 में कमी की जाती है, तो 2 में क्या परिवर्तन होगा ताकि दोनों कोण फिर भी संपूरक ही रहें।
Attachments:
Answers
Answered by
1
Step-by-step explanation:
दिया है : ∠1 और ∠2 संपूरक कोण है।
यदि ∠1 में कमी की जाती है, तो ∠2 में वृद्धि होनी चाहिए ताकि दोनों कोण फिर भी संपूरक ही रहे।
अतिरिक्त जानकारी :
संपूरक कोण (supplementary angles) : जब दो कोणों के मापों का योग 180° होता है तो ये कोण संपूरक कोण कहलाते हैं। जब दो कोण संपूरक होते हैं, तो उनमें से प्रत्येक कोण दूसरे कोण का संपूरक होता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (रेखा एवं कोण ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13586237#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
ऐसा कोण ज्ञात कीजिए जो अपने संपूरक के समान हो।
https://brainly.in/question/13591638#
ऐसा कोण ज्ञात कीजिए जो अपने पूरक के समान हो।
https://brainly.in/question/13591542#
Similar questions