Hindi, asked by sakshikataria713, 8 months ago

दी होली किंगडम पब्लिक स्कूल
इकाई परीक्षा-3
कक्षा-10
विषय-हिंदी
अधिकतम अंक-30
अपठित गद्यांश (5)
अहंकार एक ऐसा दुर्गुण है जो क्रमशः मनुष्य का,परिवार का, समाज का देश का और अंततः मानव जाति का
नाश कर डालता है. अहंकारवश मनुष्य पापकर्म करता रहता है और इसी का प्रतिफल उसे जन्म-जन्मान्तर
भुगतना पड़ता है. अहंकार एक राक्षसी प्रवृत्ति है. इस प्रवृत्ति की छाया में अन्य दुर्गुण एकत्रित होकर मनुष्य को
पूरा राक्षस बना देते हैं. हमारे धर्म ग्रन्थों में राक्षसों की चर्चा हर युग में मिलती है. आज भी राक्षसी प्रवृत्तियों वाले
लोग बहुतायत मिल जाते हैं. ऐसे लोगों के बारे में तो तुलसीदास जी का रामचरितमानस में लिखित कथन आज
भी उतना ही सत्य है कि राक्षस मौका मिलने पर अपने हितैषियों का भी अहित करने से नहीं चूकते.
दूसरों के अहित में ही इन्हें अपना लाभ दिखाई देता है. दूसरों के उजड़ने में इन्हें हर्ष एवं उनकी उन्नति में ये
बेहद कष्ट का अनुभव होता है. ये दूसरों की बुराई करते हैं. दूसरों के दोषों को असंख्य नेत्रों से देखते हैं. दूसरों
का काम बिगाड़ने के लिए दूध में मक्खी की भांति गिर जाते हैं. ये दूसरों का काम बिगाड़ने के लिए अपने प्राण
तक गँवा देते हैं. अहंकार के कारण ये ईश्वर पर विश्वास न कर अपने ही निर्णयों को सर्वश्रेष्ठ मान दूसरों पर
थोपने का प्रयास करते हैं. राक्षसी प्रवृत्ति के लोग नैतिक को अनैतिक मानते हैं, इस कारण आस-पास का
वातावरण नकारात्मक हो जाता है. ऐसी बुरी प्रवृत्ति की बढ़त के कारण पृथ्वी ने प्रभु के समक्ष निवेदन किया कि
"हे भगवान मुझे पर्वत, वृक्षों आदि का भार इतना महसूस नहीं होता जितना नकारात्मक एवं दुष्प्रवृत्ति के लोगों
के कारण होता है. ऐसे लोगों को अपने दुष्कर्मों का प्रतिफल आने वाले जन्मों में भोगना ही पड़ता है. अतः
मनुष्य को स्वाध्याय के माध्यम अपने भीतर झाँकना चाहिए एवं उस द्वार को पूर्णतः कसकर बंद कर देना
चाहिए जहाँ से दुष्प्रवृत्तियों के आने की संभावना हो. इस प्रयास से ही मानवता जीवित रह पाएगी तथा धरती माँ
भी सही अर्थों में वसुन्धरा बन पाएगी.​

Answers

Answered by aaglemans
0

Answer:

bxbfjsjdh HD with my mom said she was going through a lot of people that have a good day and at work and I was like I was like I said it will be here for a while ago I got the money for the rest of my life and I was like oh OK I guess you don't have any money to buy a new one and I have to be with u and I don't know how to get a ride with you and I have to be with u but I don't know how to get to the for us in the morning I you too I love you too

Similar questions